बालुरघाट : बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश जाकर भारत वापसी के दौरान एक भारतीय युवक बीएसएफ के हाथों पकड़ा गया. आज सुबह दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमांत के रामकृष्णपुर इलाके से भारतीय युवक को दबोचा गया.
बीएसएफ ने युवक को बालुरघाट थाना पुलिस के हाथों सौंप दिया. युवक का नाम गौड़ दास (22) है. वह हिली थाना के त्रिमोहिनी का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले वह अवैध रूप से बांग्लादेश गया था. उसे आज बालुरघाट जिला अदालत में पेश किया गया.