बुलेट राजा
कलाकार : सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिमी शेरगिल, रवि किशन, विद्युत जामवाल, गुलशन ग्रोवर
लेखक व निर्देशक : तिग्मांशु धूलिया
संगीत : साजिद-वाजिद
निर्माता : राहुल मित्र, नितिन, तेज आहूजा व तिग्मांशु धूलिया
वितरक : फॉक्स स्टार स्टूडियो
रिलीज : 29 नवंबर
सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘बुलेट राजा’ नवंबर के आखिरी सप्ताह में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. एक्शन, क्राइम, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के लेखक व निर्देशक तिग्मांशु धूलिया हैं.
ब्रैंड स्मिथ मोशन पिक्चर्स एंड मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो पेश कर रहा है. फिल्म में जिमी शेरगिल, चंकी पांडेय, रवि किशन, विद्युत जामवाल और गुलशन ग्रोवर की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं.
फिल्म यूपी के माफिया पर आधारित है. सैफ अली खान पहली बार इसमें गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में की गयी है. सैफ-सोनाक्षी की फ्रेश जोड़ी भी फिल्म का एक बड़ा प्लस प्वाइंट है. फिल्म के प्रोमो को टीवी पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. खास कर डायलॉग काफी पसंद किये जा रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम ‘जय राम जी की’ था जिसे बाद में सैफ के कहने पर ‘बुलेट राजा’ कर दिया गया.