इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के कारण आयी भीषण बाढ़ की चपेट में आकर कम से कम 81 लोग मारे गए और करीब तीन लाख अन्य विस्थापित हो गए. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के एक अधिकारी अहमद कमाल ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा में कम से कम 34, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 15, पंजाब में आठ, बलूचिस्तान में सात और गिलगित-बाल्टिस्तान में पांच लोग मारे गए जिससे कुल मृतकों की संख्या 81 हो गयी.
बारिश और बाढ़ संबंधी हादसों में करीब 36 लोग घायल हो गए. बाढ़ से कम से कम 2,94,844 लोग प्रभावित हुए. करीब 1,855 घर नष्ट हो गए जबकि 2,05,366 एकड जमीन पर खडी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी. एनडीएमए, सेना और नागरिक अधिकारियों ने बाढ़ के कारण विस्थापित हुए लोगों की मदद के लिए कदम उठाए हैं.
जिले का मोर काहू इलाका बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जहां करीब सात गांव बह गए. यह इलाका पहले ही जिले के बाकी इलाकों से कट गया है और खाद्य पदार्थों एवं दवाओं की कमी की खबरें हैं. प्रभावित इलाकों में 200 से अधिक राहत शिविर लगाए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार से शुरु हुई बारिश का दौर पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है.