आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम जर्जर तार को बदले की मांगचाय पीने जा रहे गणेश मांझी के शरीर पर गिरा तारफोटो : 1(मृत गणेश मांझी के शव के पास जमा लोग) जमुईसदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ला में बुधवार अहले सुबह करंट से गणेश मांझी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की तरह सुबह में गणेश मांझी भछियार स्थित एक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए जा रहा था. तभी अचानक बिजली के तार टूट कर उसके शरीर पर जा गिरा और तत्क्षण उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों शव को बीच सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया व विभाग के प्रति हो-हल्ला करने लगा. आक्रोशित लोगों का कहना था कि हमलोग कई बार बिजली विभाग से इस क्षेत्र के जर्जर तार को बदले की मांग कर चुके हैं. लेकिन विभाग द्वारा आज तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. विभाग द्वारा हमेशा शीघ्र तार को बदलने का आश्वासन ही दिया जाता है. परिणामत: एक अच्छे भले व्यक्ति को समय के पूर्व काल के गाल में समाना पड़ा है. लोगों ने बताया कि तार के जर्जर रहने के कारण आये दिन अक्सर बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरता रहता है. जिससे कई बार लोग घायल भी हुए हैं. लेकिन विभाग के कर्मियों के कार्य प्रणाली में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुचे सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
BREAKING NEWS
करंट से व्यक्ति की मौत
आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम जर्जर तार को बदले की मांगचाय पीने जा रहे गणेश मांझी के शरीर पर गिरा तारफोटो : 1(मृत गणेश मांझी के शव के पास जमा लोग) जमुईसदर थाना क्षेत्र के भछियार मुहल्ला में बुधवार अहले सुबह करंट से गणेश मांझी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement