21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांख्यिकी कार्यकर्ता ने सौंपा मंत्री को ज्ञापन

गिद्घौर . प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने से संबंधित एक ज्ञापन भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय नेता दामोदर रावत को गिद्धौर स्थित आवास पर सौंपा. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी ने मंत्री श्री रावत से आग्रह करते हुये कहा कि वर्ष 2010 से सांख्यिकी कार्यकर्ता […]

गिद्घौर . प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सांख्यिकी कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने से संबंधित एक ज्ञापन भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय नेता दामोदर रावत को गिद्धौर स्थित आवास पर सौंपा. सांख्यिकी स्वयं सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार तिवारी ने मंत्री श्री रावत से आग्रह करते हुये कहा कि वर्ष 2010 से सांख्यिकी कार्यकर्ता अपने कायार्ें का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक किया है. फलस्वरूप सरकार कार्य के बदले चंद राशि भुगतान कर रही है. सरकार द्वारा पूर्व में दिये गये आश्वासन के बाद भी आजतक हमलोगो की सेवा को नियमित नहीं किया गया है. जिस कारण हम सांख्यिकी कार्यकर्ता की हालत दयनीय बना हुआ हैं. जबकि विभिन्न विभाग में चयनित कर्मियों को सरकार द्वारा वेतन वृद्घि कर सेवा का स्थायी करण किया है. हम सभी सांख्यिकी स्वयं सेवक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण है फिर भी हमारे मांगों को सरकार अनदेखी कर रही है. मौके पर मंत्री श्री रावत ने सांख्यिकी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते कहा कि मैं आपके दर्द को समझता हूं. मैं आपकी मांगों को विधानसभा में रखूंगा. ताकि आपके समस्या का निराकरण निकल सके. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष रत्नेश्वर राजहंस, सचिव सोनल राज, कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार, विकास सिंह, नीरज कुमार, अमर किशोर प्रसाद, प्रमोद कुमार, रंजन सिंह, ब्रजकिशोर, संतोष रजक, रंजीत साव, प्रकाश साव, विवेक कुमार, संजय सिंह, सुरेन्द्र कुमार, रंधीर साव के अलावे कई सांख्यिकी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें