मध्य प्रदेश एसटीएफ ने सीबीआइ को सौंपी रिपोर्ट
बिहारशरीफ : व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं)घोटाले का तार नालंदा से जुड़ गया है.इससे संबंधित एक विशेष रिपोर्ट मध्य प्रदेश की एसटीएफ ने सीबीआइ को सौंपी है.बताया जाता है कि सीबीआइ की एक टीम बहुत जल्द पटना पहुंच कर दोनों मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा आ सकती है.
करीब दो माह पूर्व मध्य प्रदेश की एसटीएफ टीम द्वारा शहर से एक युवक की गिरफ्तारी की गयी थी.खबर है कि पूर्व से गिरफ्तार दो युवकों द्वारा ही मध्य प्रदेश एसटीएफ के समक्ष नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के सुजीत व रणजीत को घोटाले का मुख्य सरगना के तौर पर बताया था. दो माह पूर्व मध्य प्रदेश एसटीएफ के डीएसपी अरुण कश्यप ने बताया था कि इस घोटाले में नालंदा जिले के दो अन्य युवकों की तलाश एसटीएफ को है.
दो माह पूर्व भी उक्त दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये थे, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.यहां बता दें कि वर्ष 2012 में मध्य प्रदेश की ओर से हुए प्री मेडिकल टेस्ट(पीएमटी) की परीक्षा आयोजित की थी,जिसमें भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था.
इस परीक्षा में स्कॉलर की मदद से दूसरे अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कराये जाने से संबंधित मामला प्रकाश में आया था. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार सीबीआइ की एक टीम बहुत जल्द नालंदा आकर दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी कर सकती है.