14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशुओं की देखभाल में बरतें सावधानी

दुर्गापुर : गरमी में बच्चों की देखभाल करना, बाल-विवाह प्रथा को रोकना, एड्स की रोकथाम व भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से शनिवार को दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सिटी सेंटर के सृजनी प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि […]

दुर्गापुर : गरमी में बच्चों की देखभाल करना, बाल-विवाह प्रथा को रोकना, एड्स की रोकथाम व भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के मकसद से शनिवार को दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सिटी सेंटर के सृजनी प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी, एमआइसी प्रभात चटर्जी, दुर्गापुर महकमा अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. मिहिर नंदी सहित विशेषज्ञ चिकित्सक गण उपस्थित थे. शिविर के उद्घाटन के मौके पर मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि गर्मी के मौसम में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है.

इसके अलावा स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं से लोगों को अवगत कराने के लिए स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रहमान ने गरमी के मौसम में बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी नुस्खे बताये.

स्त्री रोग विशेषज्ञ कृषाणु दास गुप्त ने बताया बाल-विवाह से होने वाले नुकसान, भ्रूण हत्या के संदर्भ में वक्तव्य रखा एवं इसे स्वस्थ समाज के लिए खतरा बताया. चिकित्सक दिव्येंदु मुखर्जी ने एड्स से बचाव के टिप्स दिये. शिविर में दुर्गापुर नगर निगम के 43 वार्डो के बाशिंदा व स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें