17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा कर कराया बाल विवाह

खिजरसराय व सरबहदा पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई गया : गया जिले के खिजरसराय थाने के (खुदई मौजा) खगड़ी गांव के बाबूराम यादव के छठी कक्षा में पढ़नेवाले पोते राजेश का अगवा कर जबरन बाल विवाह करा देने का मामला सामने आया है. बाल विवाह से पीड़ित दूल्हा व उसके दादा […]

खिजरसराय व सरबहदा पुलिस से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
गया : गया जिले के खिजरसराय थाने के (खुदई मौजा) खगड़ी गांव के बाबूराम यादव के छठी कक्षा में पढ़नेवाले पोते राजेश का अगवा कर जबरन बाल विवाह करा देने का मामला सामने आया है. बाल विवाह से पीड़ित दूल्हा व उसके दादा ने इसकी शिकायत खिजरसराय थाना व सरबहदा ओपी की पुलिस से की है.
लेकिन, करीब पांच माह तक स्थानीय स्तर के पुलिस पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. थक-हार कर राजेश व उसके दादा ने शुक्रवार को एसएसपी मनु
महाराज की शरण ली. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर को दी है.
20 फरवरी को किया था अगवा. दादा ने बताया कि उनका पोता राजेश खुदई गांव स्थित मध्य विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र है. 20 फरवरी को वह स्कूल गया था. लेकिन, शाम चार बजे स्कूल से लौटने के दौरान रास्ते में खिजरसराय थाने के पचमहला के रमन यादव, पत्नी अलोधन देवी व उनके बेटे शैलेंद्र यादव ने उसे अगवा कर लिया और बोलेरो में बैठा कर पचमहला ले गये. राजेश के गायब होने की सूचना सरबहदा ओपी की पुलिस को दी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उधर, रमन यादव ने आठ वर्ष की अपनी बेटी के साथ जबरन राजेश की शादी करा दी. मंदिर में हो रही शादी के दौरान उनके पोते ने दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने का विरोध किया, तो रमन यादव के परिजनों ने जबरन उसके हाथ से दुल्हन की मांग में सिंदूर भरवा दिया. शादी के बाद रमन ने उनके पोते को अपने घर व अपने रिश्तेदारों के घरों में छिपा कर रखा.
नहीं हैं राजेश के पिता. दादा ने बताया कि राजेश के जन्म होने के कुछ ही दिन के बाद डायरिया से उसके पिता विंदेश्वर यादव की मौत हो गयी थी. राजेश का एक बड़ा भाई रवींद्र यादव है, जो शादी-शुदा व बाल-बच्चेवाला है. उन्होंने बताया कि वह खेती कर पोतों को पढ़ा-लिखा रहे हैं.
पढ़ना चाहता है राजेश. बाल विवाह के शिकार हुए राजेश ने बताया कि वह अपने पिता का मुंह तक नहीं देख सका. दादा उसे पढ़ा-लिखा रहे हैं. वह अभी पढ़ना चाहता है. लेकिन, लड़कीवालों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी.
16 दिन बाद ससुराल से भाग निकला राजेश
करीब 16 दिन बाद किसी तरह राजेश वहां से भाग निकला और घर पहुंचा. इसके बाद घटना की शिकायत सरबहदा ओपी की पुलिस से की गयी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. खिजरसराय थाने में भी इसकी शिकायत की, तो वहां भी किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया और टाल-मटोल करते रहे. उन्होंने बताया कि थक-हार कर एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि उनके पोते की उम्र अभी खेलने-कूदने व पढ़ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें