सिकंदरा. शिक्षकों के लापरवाह रवैये व एमडीएम में अनियमितता के आरोप में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में तालाबंदी कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक शंभु दास समेत विद्यालय के सभी शिक्षक हमेशा विलंब से स्कूल आते हैं जिससे पढ़ाई की व्यवस्था बिल्कुल ठप है. वहीं मध्याह्न भोजन भी नियमित रूप से नहीं बनाया जाता और ना ही एमडीएम बनाने में मेनू का ख्याल रखा जाता है. जिसके कारण ग्रामीणों को विद्यालय में ताला बंदी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को भी विद्यालय समय के अनुसार बच्चे विद्यालय पहुंच गये. लेकिन एक भी शिक्षक के नहीं आने के कारण विद्यालय समय से नहीं खुला. जिसके कारण ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शंभु दास ने बताया कि आज हम छुट्टी पर थे. इसलिए अन्य शिक्षकों के विलंब से आने की जानकारी नहीं है. वहीं विद्यालय में मेनू का ख्याल रखते हुए नियमित रूप से एमडीएम बनाया गया है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजहर आलम से पूछे जाने पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला जड़ देने की जानकारी मिली है और विलंब से आने वाले शिक्षकों का गुरुवार का वेतन काट लिया जायेगा. वहीं नियमित रूप से निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया विद्यालय में ताला बंदी
सिकंदरा. शिक्षकों के लापरवाह रवैये व एमडीएम में अनियमितता के आरोप में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में तालाबंदी कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक शंभु दास समेत विद्यालय के सभी शिक्षक हमेशा विलंब से स्कूल आते हैं जिससे पढ़ाई की व्यवस्था बिल्कुल ठप है. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement