14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को सिखाया जा रहा है आपदा से बचाव के उपाय

चकाई . बिहार के शिक्षकों को इन दिनों आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये जा रहे हैं. इसी के तहत चकाई के विद्यालय प्रधान भी आपदा से बचाव के तरीके सीख रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक गुंजन कुमार दुबे ने बताया […]

चकाई . बिहार के शिक्षकों को इन दिनों आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये जा रहे हैं. इसी के तहत चकाई के विद्यालय प्रधान भी आपदा से बचाव के तरीके सीख रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद महाविद्यालय में संचालित किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक गुंजन कुमार दुबे ने बताया कि इसके तहत शिक्षकों को आपदा से पहले आपदा के समय एवं आपदा के बाद किस प्रकार बचाव किया जा सकता हैं. संबंधित जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण लेकर विद्यालय प्रधान अपने-अपने विद्यालयों मंे आपदा प्रबंधन समिति,आपातकालीन सूचना प्रसारण टीम, आपदा निष्काषन टीम एवं खोज एवं बचाव दल का गठन करेंगे. श्री दुबे ने बताया की आपदा से बचाव के तरीके का पता नहीं होने के कारण प्रत्येक वर्ष हजारों जानंे चली जाती है. अत: आपदा से बचाव की जानकारी आवश्यक है. इसलिए इस अति महत्वपूर्ण विषय को बच्चों के पाठयक्रम में शामिल किया गया है. इस अवसर पर प्रशिक्षक अनुकूल चंद्र भारती के साथ-साथ चकाई,नारोडीह,मरही बसबुटी, दुलमपुर, करही एवं फरियताडीह संकुल के विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें