ज्यादातर स्मार्टफोन और लैपटॉप में लगे छोटे-छोटे सेंसर इतने सेंसिटिव होते हैं कि हल्के या बडे. भूकंप (5 से ज्यादा) की भी पहचान कर सकते हैं.
एक नये शोध के मुताबिक, स्मार्टफोन में इस्तेमाल एक छोटी चिप जो कि स्क्रीन के दिशा-निर्देश के लिए इस्तेमाल होती है, वह असल में भूकंप के बारे में चेतावनी दे सकती है. वह भूकंप के वक्त स्ट्रॉन्ग मोशन डेटा का कलेक्शन बढ़ादेता है, जिससे पता लग सकता है कि सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित इलाके कौन से हैं.