झाझा . रेल मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ झाझा इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक दानापुर एवं महामंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. संघ के नेता अश्विनी कुमार पाठक, मनोज पासवान, जितेंद्र कुमार, एमपी सिंह, बी मंडल समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा रेलवे कॉलनियों की स्थिति काफी खराब है. अधिकतर कर्मियों के आवास के छत से पानी टपकता है और वर्षों से मरम्मत नहीं होने के कारण स्थिति दयनीय हो गयी है. नियमित रुप से साफ -सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. गार्ड का संरक्षा उपकरण एवं वॉकी टॉकी की स्थिति काफी खराब है. यह जंगलों और पहाड़ों से गुजरने के दौरान कार्य नहीं करता है. गार्ड जान हथेली पर रख कर ड्यूटी करने को मजबूर हैं. रेल नियमों को ताक पर रख कर मुख्य क्रू कर्मी और सहायक क्रू कर्मी का कार्य बिना चयन प्रक्रिया के एक ही जगह पर रख कर कार्य किया जा रहा है. सभी मेल एवं सवारी गाड़ी के चालक जो इन पदों पर कार्य कर रहे हैं. मेमू शेड में कार्य कर रहे कर्मियों का मुकम्मल सेफ्टी आइटम मुहैया करायी जाय. सदस्यों ने बताया कि झाझा में झाझा में चालक से लेकर गार्ड तक का घोर अभाव है. जिसके चलते इन कर्मियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मंडल रेल प्रबंधक एवं महामंत्री को पत्र के माध्यम से कराया अवगत
झाझा . रेल मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ झाझा इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक दानापुर एवं महामंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. संघ के नेता अश्विनी कुमार पाठक, मनोज पासवान, जितेंद्र कुमार, एमपी सिंह, बी मंडल समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement