17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल की तराई में तेज बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा

कोसी तटबंध के 27.68 किमी स्थित स्पर का बोल्डर क्रेटिंग धंसा सुपौल/राघोपुर : नेपाल के तराई क्षेत्र में विगत दो दिनों से जारी बारिश के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के 27.68 किलो मीटर स्थित स्पर पर दबाव बना हुआ है. दबाव की वजह से स्पर के नोज पर कराया गया बोल्डर क्रेटिंग का काम धंस […]

कोसी तटबंध के 27.68 किमी स्थित स्पर का बोल्डर क्रेटिंग धंसा

सुपौल/राघोपुर : नेपाल के तराई क्षेत्र में विगत दो दिनों से जारी बारिश के कारण पूर्वी कोसी तटबंध के 27.68 किलो मीटर स्थित स्पर पर दबाव बना हुआ है. दबाव की वजह से स्पर के नोज पर कराया गया बोल्डर क्रेटिंग का काम धंस गया है. नदी के बैक लॉग पानी के कारण स्पर का क्षरण भी जारी है. स्पर के बचाव के लिए विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है. हालांकि बारिश के बावजूद कोसी नदी के जल स्तर पर कोई अप्रत्याशित वृद्धि नहीं हुई है.

शनिवार की अपराह्न् चार बजे कोसी बराज का डिस्चार्ज 91 हजार 145 क्यूसेक दर्ज किया गया, जबकि नेपाल स्थित बराह क्षेत्र से शाम के चार बजे 65 हजार 125 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो मौसम के अनुरूप सामान्य जल निस्सरण का परिचायक है. विभाग का दावा है कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है.

सैंड बैग फिलिंग का काम शुरू

कोसी तटबंध का जलस्तर बढ़ने के बाद बुधवार को उक्त स्पर पर नदी का दबाव काफी बढ़ गया. बैक लॉग वाटर के कारण स्पर के डाउन स्ट्रीम में कटाव प्रारंभ हो गया. विभाग द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्पर पर सैंड बैग फिलिंग का काम शुरू किया गया, लेकिन उक्त काम में बाल मजदूरों का उपयोग करने तथा बोरे में बालू की जगह मिट्टी भरने जैसी अनियमितता को लेकर लोगों में असंतोष है. काम का संपादन करा रहे सहायक अभियंता मनीष कुमार ने कहा कि कोसी इलाके में सब बालू ही है. वैसे भी कार्य स्थल पर जो उपलब्ध हो पा रहा है, उसी से कार्य कराया जा रहा है.

बोले मुख्य अभियंता तटबंध पूरी तरह सुरक्षित

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि वर्तमान में कोसी का जलस्तर काफी कम है. लिहाजा कहीं भी किसी प्रकार का खतरा नहीं है. उन्होंने बताया कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. मानसून के मद्देनजर विभाग द्वारा सभी बिंदुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है.

स्पर पर बोल्डर क्रेट सींक होने की समस्या को दूर कर लिया गया है. बैग में लोकल सैंड भरने का प्रावधान है. तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. अभियंताओं की टीम सतत निगरानी में जुटी है. प्रत्येक किलो मीटर पर होम गार्ड की तैनाती भी की गयी है.

ई ओम प्रकाश, कार्यपालक अभियंता,जल संसाधन विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें