14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी करेगा अनंत की संपत्ति की जांच, पुलिस से मांगी आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति व खातों की जानकारी

मोकामा में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च पटना : केंद्र के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी अब मोकामा विधायक अनंत सिंह की अकूत संपत्ति की जांच करेगा. वह यह पता लगायेगा कि यह संपत्ति किस माध्यम से उन्होंने जुटायी है. निदेशालय को यह जानकारी मिली है कि अनंत सिंह ने गलत ढंग से काफी […]

मोकामा में रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
पटना : केंद्र के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी अब मोकामा विधायक अनंत सिंह की अकूत संपत्ति की जांच करेगा. वह यह पता लगायेगा कि यह संपत्ति किस माध्यम से उन्होंने जुटायी है. निदेशालय को यह जानकारी मिली है कि अनंत सिंह ने गलत ढंग से काफी संपत्ति अजिर्त की है और संभवत: मनी लांड्रिंग एक्ट का उल्लंघन किया है.
इस संबंध में जांच करने के लिए के लिए निदेशालय ने कुछ दिनों पहले जोनल आइजी कुंदन कृष्णन को इस संबंध में एक पत्र लिखा था और जानकारी दी थी कि मोकामा के विधायक ने मनी लांड्रिंग एक्ट के नियमों का संभवत: उल्लंघन किया है. मनी एक्ट के उल्लंघन की रोकथाम के लिए जांच किया जाना आवश्यक है. जोनल आइजी ने इस पत्र को एसएसपी को भेज दिया है और आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इधर पटना पुलिस अब अनंत सिंह व उनके सहयोगियों से जुड़ी तमाम जानकारियों को जुटाने में लग गयी है.
पत्र के माध्यम से निदेशालय की ओर से अनंत सिंह व उनके सहयोगियों के खिलाफ अब तक पटना समेत अन्य जिलों में दर्ज आपराधिक मामलों के प्राथमिकी की कॉपी मांगी है. इसके साथ ही वैसे मामलों की कॉपी भी मांगी गयी है, जिन मामलों में पुलिस ने चाजर्शीट न्यायालय में दायर की है. निदेशालय की ओर से अनंत सिंह व उनके तमाम सहयोगियों के बैंक एकाउंट की पूरी डिटेल भी मांगी गयी है. इतना ही नहीं, अनंत सिंह की तमाम चल-अचल संपत्ति की विवरणी मांगी गयी है.
क्या है मनी लांड्रिंग एक्ट
मनी लांड्रिंग एक्ट उन लोगों पर लागू होता है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध या गलत ढंग से संपत्ति अजिर्त की है. इस एक्ट के तहत तीन से सात साल की सजा का प्रावधान है और 50 लाख तक का जुर्माना हो सकता है. साथ ही संपत्ति को जब्त भी करने का नियम है.
बंद के दौरान हुए उपद्रव में 11 लोग भेजे गये जेल
बाढ़ : पुलिस ने अंनत सिंह की गिरफ्तारी का विरोध करने के दौरान समर्थकों द्वारा किये गये उपद्रव और पथराव के मामले में 11 लोगो को गिरफ्तार कर शुक्रवार की देर शाम को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. इधर, हंगामा, उपद्रव करने के मामले में पकड़े गये चार लोगों को रेल पुलिस रिमांड पर लेगी. साथ ही भदौर निवासी दुकानदार किशन की भी पहचान हो गयी है, जहां से उपद्रवियों ने किरासन तेल ट्रेन को जलाने के लिए लिया था. वहीं मोकामा विधायक अनंत सिंह के गिरफ्तारी के विरोध में बाढ़ स्टेशन पर उनके समर्थकों के द्वारा गुरुवार को किये गये भारी तोड़-फोड़ को लेकर रेल थाने में सैकड़ों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
हंगामा करने वालों की गिरफ्तारी के लिए बनी विशेष टीम
पटना : बाढ़, मोकामा व अन्य स्टेशनों पर अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में हुए उपद्रव के मामले में वीडियो फुटेज के माध्यम से उपद्रवियों को पकड़ने के लिए रेल एसपी पीएन मिश्र ने एक विशेष टीम का गठन किया है. टीम में मोकामा, बाढ़ व हथिदह के जीआरपी इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है.
टीम वीडियो फुटेज के माध्यम से तसवीरों से लोगों के फोटो को निकालेगा और फिर स्थानीय चौकीदारों की मदद से पहचान की जायेगी. इसके बाद उन लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी करेगी.
पुटुस हत्याकांड. 19 अपराधियों ने की थी हत्या
पटना. बाढ़ में हुए युवक पुटुस हत्याकांड को 19 अपराधियों ने अंजाम दिया था. इनमें से छह को पुलिस ने पकड़ा था और एक अपराधी रवि रंजन ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इन अपराधियों से पुलिस को 13 अन्य अपराधियों के नामों की जानकारी मिली थी. इसके कारण पुलिस उन सभी को चिह्न्ति कर चुकी है और उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर बाढ़ तक छापेमारी की जा रही है.
अनंत सिंह के वाहनों की करायी जायेगी एफएसएल जांच
पटना. अनंत सिंह के पास जितने भी वाहन थे, उन सभी वाहनों की एफएसएल से जांच करायी जायेगी. एफएसएल उन वाहनों से डीएनए के नमूने उठायेगी, ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि उन वाहनों से तो कहीं पुटुस व अन्य को अगवा नहीं किया गया था? इस घटना में तीन वाहनों का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस उन वाहनों को खोजने के लिए भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पूछताछ के दौरान सभी अपराधियों ने पुलिस को वाहनों के संबंध में जानकारी नहीं दी कि वे किसके हैं.
बाढ़ मामले में चल रही गिरफ्तारी : एडीजी
एडीजी सुनील कुमार ने कहा कि बाढ़ में हुए उपद्रव के मामले में 10-12 लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया जा चुका है. इस मामले में पकड़े गये करीब 75 लोगों के खिलाफ किसी तरह के साक्ष्य नहीं होने के कारण उन्हें उसी दिन छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी हुई है. उपद्रवियों को चिह्न्ति करके उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी होगी.
विधायक को रिमांड पर लेगी गया पुलिस
गया : हत्या व अपहरण के आरोप में बेऊर जेल में बंद जदयू के विधायक अनंत सिंह पर अब गया पुलिस ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अनंत सिंह के विरुद्ध गया जिले के खिजरसराय थाने में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के रिश्तेदार उपेंद्र मांझी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी (खिजरसराय थाना कांड संख्या-33/15) की फाइल पुलिस ने पुन: खोल दी है.
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पूछताछ के लिए गया पुलिस जल्द ही मोकामा के विधायक को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है. इस बाबत एसएसपी मनु महाराज, प्रभारी सिटी एसपी सह एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व नीमचक बथानी डीएसपी विद्यासागर केस की फाइल की समीक्षा में जुटे हैं. एसएसपी व प्रभारी सिटी एसपी के निर्देश पर उक्त कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर
(डीएसपी) ने अनुसंधान डायरी लिख ली है. सूचना है कि पुलिस ने इस मामले में पर्यवेक्षण रिपोर्ट भी इश्यू कर दिया है. इस संबंध में प्रभारी सिटी एसपी सह एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि विधायक अनंत सिंह पर दर्ज मामले की जांच अंतिम प्रक्रिया में है. एक-दो दिनों में सुपरविजन रिपोर्ट-टू इश्यू हो जायेगा. खिजरसराय थाने के महकार के रहनेवाले उपेंद्र मांझी (पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के रिश्तेदार) ने गत 16 फरवरी को विधायक अनंत सिंह के विरुद्ध खिजरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें