9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमान भाइयों ने अदा की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज

फोटो,नं.- 1 (नमाज अदा करते मुसलमान भाई ) प्रतिनिधि, जमुई रमजान के पहले जुम्मे की नमाज मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद, हरनाहा, नीमा, भछियार आदि मस्जिदों में मुसलमान भाइयों द्वारा अदा की गयी. मुसलमान भाइयों ने साफ -सुथरे कपड़े पहन कर नमाज अदा की. नमाज के पश्चात उपस्थित लोगों को जानकारी देते […]

फोटो,नं.- 1 (नमाज अदा करते मुसलमान भाई ) प्रतिनिधि, जमुई रमजान के पहले जुम्मे की नमाज मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद, गौसिया मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद, हरनाहा, नीमा, भछियार आदि मस्जिदों में मुसलमान भाइयों द्वारा अदा की गयी. मुसलमान भाइयों ने साफ -सुथरे कपड़े पहन कर नमाज अदा की. नमाज के पश्चात उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए मिरचा मस्जिद के इमाम ने बताया कि रमजान के दौरान मुस्लिम भाइयों को दिन भर रोजा रख कर मन ही मन अल्लाह की इबादत करनी चाहिए और इफ्तार के पश्चात तराबी की नमाज अदा करनी चाहिए. रोजा के दौरान खैनी, पानी, बीड़ी, सिगरेट के अलावे हर बुरे काम से परहेज करना चाहिए. इस दौरान किसी पर अत्याचार नहीं करना चाहिए और चुगलखोरी, गाली-ग्लौज आदि से भी बचना चाहिए. रोजा रख कर प्रत्येक दिन रोजेदार को ससमय नमाज पढ़ना व कुरानशरीफ की तिलावत करना ही इबादत है. रमजान के इस पाक महीने में हम सबों को गरीबों, यतीमों आदि की सेवा करनी चाहिए. अल्लाह ने रमजान का रोजा सभी पर फर्ज किया है. इस दौरान रोजा रख कर रात-दिन इबादत करने से बहुत शबाब मिलता है और इस इबादत से अल्लाह बहुत खुश होता है. जो लोग किसी कारणवश रोजा नहीं रख पाते हैं उन्हें एक दिन के रोजे के लिए दिन भर के खाने का अनाज गरीबों में बांटना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें