सोनो. हेंठ बटिया स्थित वन विभाग के ट्रेंच (गड्ढे) में मिली सड़ी-गली लाश की पहचान अधिकारिक तौर पर तो नहीं हो सकी. परंतु जेब से बरामद वोटर कार्ड व कंपनी के पहचान पत्र को आधार मान कर यह समझा जा रहा हैं कि शव धनबाद के कांडरा डाक घर स्थित रोहरा बांध नूतनडीह निवासी चिंतामन सिंह के पुत्र मंगल सिंह का हो सकता है. परंतु ग्रामीणों का कहना है कि आखिर यह मंगल सिंह हैं कौन और बटिया कैसे आया. क्या अधेड़ मंगल की हत्या बटिया में ही की गयी या फिर हत्या कहीं और करके शव को यहां मिट्टी से ढ़क दिया गया. ग्रामीण ही नहीं वरन यह तमाम प्रश्न फिलवक्त पुलिस के जेहन में भी है. पुलिस यह जानने के प्रयास में जुटी है कि मंगल सिंह नामक व्यक्ति धनबाद के कांडरा क्षेत्र से लापता है या नहीं. वोटर कार्ड में दिये आवास के पते से भी पुलिस जानकारी प्राप्त करने में लग गयी है. अभी तो यह तय करना है कि वास्तव में शव मंगल नामक व्यक्ति का है या नहीं. ग्रामीण मदन यादव, रंजीत आदि बताते है कि गड्ढे में शव को देख कर कई लोगों को लग रहा था कि शव कहीं भोला राणा का तो नहीं. परंतु प्राप्त कागजातों से जब संभावना मंगल सिंह नामक व्यक्ति की हुई. तब लोगों के बीच यह चर्चा जोर पकड़ने लगा कि क्या हत्या की साजिश में बटिया इलाके का भी कोई शामिल है या फिर मृतक का कोई संबंध इस क्षेत्र से है . इस तरह की तमाम चर्चाओं से बाजार गरम है. पुलिस की छानबीन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामला कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद लोगों को है.
BREAKING NEWS
बटिया में मिले शव को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम
सोनो. हेंठ बटिया स्थित वन विभाग के ट्रेंच (गड्ढे) में मिली सड़ी-गली लाश की पहचान अधिकारिक तौर पर तो नहीं हो सकी. परंतु जेब से बरामद वोटर कार्ड व कंपनी के पहचान पत्र को आधार मान कर यह समझा जा रहा हैं कि शव धनबाद के कांडरा डाक घर स्थित रोहरा बांध नूतनडीह निवासी चिंतामन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement