देवघर : देवघर जिले में महिलाओं की संख्या करीब आठ लाख से अधिक है. इनकी सुरक्षा के लिए जिले में महज 61 पुलिसकर्मी हैं. आये दिन देवघर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण संताल परगना प्रमंडल में महिला अपराध की घटनाएं होती रहती हैं. संताल क्षेत्र में महिलाओं, युवतियों के साथ रेप व छेड़छाड़ की घटना इन दिनों बढ़ी है. बावजूद महिला सुरक्षा के प्रति कोई ठोस बंदोबस्त नहीं है.
वैसे, तो देवघर जिले में इस साल महिला थाना खुला है. महिला अपराध की शिकायतें आती भी हैं. उसका समाधान भी होता है. बावजूद स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के आसपास उचक्के मंडराते रहते हैं. छात्रएं असहज महसूस करती हैं. इस पर कई छात्रओं ने भी अपने विचार रखें और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही.