जमुई . बदलते समाज व परिवेश में तुगलकी फरमान से केशरवानी समाज के दो परिवार परेशानी महसूस कर रहे हैं. परेशानी महसूस कर रहे दोनों परिवार के सदस्यों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाया है. अपने आवेदन में महाराजगंज जमुई निवासी सुशील कुमार,संजीब कुमार केशरी ने बताया कि वैश्य पंचायत समिति महाराजगंज के मनोनीत अध्यक्ष सुनील कुमार केशरी पर मनमाफिक तरीके से समाज को तोड़ने और मानवाधिकार का हनन करते हुए दोनों परिवार को लिखित रूप से जाति से निष्कासित करने की शिकायत की है. आवेदन में इन दोनों ने समिति के अध्यक्ष व सचिव को भी वकालतन नोटिस भेजने और जवाब नहीं देने की भी बात कही है. सुशील केशरी और संजीव केशरी ने बताया कि विगत आठ मई को समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार केशरी ने हम दोनों क ो जाति से निकालने का फरमान बेबुनियाद आरोप लगा कर दिया है. साथ ही बताया कि हम दोनों द्वारा अपना पक्ष रखने के बावजूद भी इसे दरकिनार करते हुए समाज के कुछ लोगों का समर्थन लेते हुए ऐसा किया है.इस फैसले को नहीं मानने पर अध्यक्ष द्वारा धमकी भी दिया जा रहा है. इन दोनों ने बताया कि सुनील केशरी के इस तुगलकी फरमान से हमारे परिवार के लोग अपने आप को मानसिक रुप से प्रताडि़त महसूस कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेशआवेदक की बातों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस आवेदन की जांच करने को कहा है. मानसिक रुप से परेशान पीडि़त परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस मामले को लेकर हमलोग मानवाधिकार आयोग तक का दरवाजा खटखटायेंगे.
BREAKING NEWS
तुगलकी फरमान से परेशान हैं दो परिवार के लोग
जमुई . बदलते समाज व परिवेश में तुगलकी फरमान से केशरवानी समाज के दो परिवार परेशानी महसूस कर रहे हैं. परेशानी महसूस कर रहे दोनों परिवार के सदस्यों ने जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाया है. अपने आवेदन में महाराजगंज जमुई निवासी सुशील कुमार,संजीब कुमार केशरी ने बताया कि वैश्य पंचायत समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement