10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख को काम से मारूंगा : सलमान

बिग बॉस के प्रतिभागी तो चर्चा में रहते ही हैं, मगर सबसे अधिक लाइमलाइट में रहते हैं शो के होस्ट सलमान खान. ‘दबंग खान’ का इस शो से जुड़ना भी शो की लोकप्रियता की खास वजह है. बिग बॉस सीजन सात व अपनी फिल्मों के बारे में सलमान खान ने अनुप्रिया और उर्मिला से खास […]

बिग बॉस के प्रतिभागी तो चर्चा में रहते ही हैं, मगर सबसे अधिक लाइमलाइट में रहते हैं शो के होस्ट सलमान खान. ‘दबंग खान’ का इस शो से जुड़ना भी शो की लोकप्रियता की खास वजह है. बिग बॉस सीजन सात व अपनी फिल्मों के बारे में सलमान खान ने अनुप्रिया और उर्मिला से खास बातचीत की.

सलमान, बिग बॉस से आप लगातार चार सीजन से जुड़े रहे हैं. क्या खास वजह है कि यह शो आपको पसंद आता है?

मुझे लगता है कि बिग बॉस को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यह काफी लोकप्रिय शो है. सबसे खास बात जो मुझे इस शो की नजर आती है, वह यह है कि शो में सभी वैसे चेहरों से परदा उठता है, जो खुद को हमेशा गुडी-गुडी दिखाने की कोशिश करते हैं.

इस बार एंजिल और डेविल जैसे कांसेप्ट क्यों रखे गये?

यह कलर्स की क्रिएटिव टीम की सोच है. मुझे भी यह कांसेप्ट पसंद आया. मुझे लगता है कि हर किसी व्यक्ति का दो चेहरा होता है. एक जब वह अच्छा-अच्छा होता है, और दूसरा जब उसका दिल बुरा हो जाता है और किसी के लिए बुरा-बुरा करने लगता है. जहन्नुम और जन्नत दोनों इस धरती पर ही हैं. मुझे लगता है कि बिग बॉस जैसे शो से बेहतर कोई शो नहीं होगा, जिसमें किसी व्यक्ति के एक ही साथ ये दोनों रूप देख लिए जाएं.

आपकी नजर में इस शो की लोकप्रियता की क्या वजह है?

एक वजह तो यह है कि लोगों को दूसरे के घरों के झगड़े देखने में मजा आता है. यहां तो बात सेलिब्रिटीज की हो रही होती है, तो उन्हें और ज्यादा मजा आता है. दूसरी बात यह है कि बिग बॉस एक कोचिंग क्लास की तरह है. तीन महीने का वर्कशॉप भी कह सकते हैं आप इसे. मुझे लगता है जो बिग बॉस के घर में एडजस्ट करना सीख जाये. वह कहीं भी, किसी भी हालत में एडजस्ट कर सकता है.

आपकी जिंदगी के आउ और वाउ फैक्टर क्या-क्या हैं?

मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी में कुछ भी आउ फैक्टर नहीं. जो कुछ बुरा भी हुआ तो वह सब समय के साथ बदल गया. सबकुछ सुधर जाता है. उसमें भी ऊपरवाले ने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोच रखा होगा, इसलिए उस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता. वाउ फैक्टर की बात करूं तो मेरी जिंदगी में लगभग सब वाउ-वाउ ही रहा है. अच्छे दोस्त हैं, अच्छी फैमिली है. सभी साथ में है, इससे अधिक क्या चाहिए.

अगर वास्तविक जिंदगी की बात करें, तो आप किसके बिग बॉस बनना चाहेंगे या बिग बॉस हैं?

मैं अपने दिल की ही सुन लूं न, तो बहुत है. मैं किसी के कहे पर नहीं चल सकता. मैं अपने दिल का बिग बॉस हूं. हां, मगर पापा मेरे बिग बॉस हैं और मॉम भी, क्योंकि उनकी बातों को मैं टाल नहीं सकता.

हम जानते हैं, आपको यह सवाल पसंद नहीं आयेगा. लेकिन फिर भी सभी जानना चाहते हैं, कि आप शादी कब करेंगे?

शादी मेरे हाथों की चीज नहीं है. वह ऊपरवाला ही बनाता है. कई बार ऐसी परिस्थितियां बनी, कि मेरी शादी होनेवाली है, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते सब बदल जाता है. इस सवाल का जवाब मैं कैसे दे सकता हूं. जब शादी होगी तो पता चल ही जायेगा.

आपकी आनेवाली फिल्म का नाम क्या आजाद है?

नहीं, फिलहाल सिर्फ टेंटेटिव नाम मेंटल रखा गया है.

आपको अपना कौन-सा रूप पसंद है. डेविल या एंजिल का?

मैं हूं तो एंजिल, लेकिन आप सभी पत्रकार मुझे डेविल बना देते हैं. आपको सिर्फ मेरे अंदर का डेविल ही नजर आता है. सिर्फ बुरी बातें ही लिखते हैं, तो वही सही.

आप टेलीविजन शोज देखते हैं ?

हां, मेरी मां बहुत टीवी देखती हैं और मुझे भी मजा आता है, उनके साथ टीवी देखने में. वह जो-जो देखती हैं, मैं भी देख लेता हूं. मेरी मां को ‘मधुबाला’ शो बहुत पसंद है. शो में जो एक्ट्रेस हैं द्रष्टि, उसे मां पसंद करती है.

‘किक’ को कब किक मिलेगी?

बस, जल्द ही शूटिंग शुरू होगी.

हाल ही में आप ईद के मौके पर शाहरुख के गले लगे?

हां, वह रमजान का महीना था. अगर मैं वैसा नहीं करता, तो मैं ह्यूमन (इनसान) नहीं कहलाता. अगर मुझे यह दिखाना ही है, कि कौन नंबर वन है, तो मैं काम से दिखाऊंगा. अभी जैसे शाहरुख ने मुझे काम से मारा है, अपनी फिल्म हिट करा कर. मैं भी उसे काम से मारूंगा, न कि दुश्मनी और एक दूसरे को कोई बात कह कर. कोशिश करूंगा कि मेरी फिल्म भी अच्छी बने और उसका (शाहरुख) रिकॉर्ड तोड़े.

चर्चा है कि आप पसंदीदा लोगों को बिग बॉस में लाने के लिए पैरवी करते हैं?

हां, बिल्कुल सही सुना है आपने. ऐसी और भी कई चर्चा जो-जो आप मेरे बारे में सुनते हैं, वह सब सच है. हां, मैं कलर्स चैनल वालों को नाम जरूर सजेस्ट करता हूं, लेकिन जब वाकई सारे नाम की घोषणा होती है तो मैं भी अचरज में रहता हूं, कि अरे ये कौन है. कई चेहरों को तो मैंने कभी देखा भी नहीं होता है. यह बिल्कुल चैनल का निर्णय होता है. मैं होस्ट हूं और चाहता हूं कि बिग बॉस ऐसा शो बने जो पूरा परिवार साथ में देखे. मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कि बिग बॉस के घर में कोई किसी को गाली दे. आखिर मेरी मां भी इस शो को देख रही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें