बगदाद: इस्लामिक स्टेट के तीन फिदायिनों ने सोमवार को इराक के पश्चिमी अनबार प्रांत में विस्फोटक से लदे एक वाहन से एक पुलिस शिविर को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 41 पुलिसकर्मी और शिया मिलिशिया लड़ाके मारे गए. साथ ही 63 सदस्यों के घायल होने की सूचना है.
अधिकारियों ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि फिदायिनों ने विस्फोटक से लदे एक वाहन से एक पुलिस शिविर को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 41 पुलिसकर्मी व शिया मिलिशिया लड़ाकों के मारे जाने की सूचना है. अधिकारी ने बताया कि यह हमला थरथर के एक पुलिस थाने पर हुआ जो आइएस के कब्जे वाले रमाडी की राजधानी के उत्तर में है. इस हमले के कारण गोला बारुद डिपो में बड़ा धमाका हुआ. हमले में सुरक्षा बलों के 63 सदस्य घायल हुए हैं. अस्पताल अधिकारियों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.