बालुरघाट : गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर मंगलवार रात को विशेष अभियान चला कर बालुरघाट थाना पुलिस ने चार हथियार समेत एक युवक को गिरफ्तार किया. घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के गोपालबाड़ी ग्राम पंचायत के मारग्राम इलाके की है. हथियार के साथ पकड़े गये व्यक्ति का नाम विमल वर्मन है.
उसके पास से पुलिस को दो रिवाल्बर, दो नाइन एमएम पिस्तौल, चार मैगजीत समेत 23 कारतूस बरामद हुआ. दूसरी ओर मंगलवार रात को ही जिला पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी अभियान चला कर तपन थाना के नयाबाजार इलाके के एक घर से नौ अत्याधुनिक आगग्नेयास्त्र बरामद किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैकलीन दोरजी ने बताया आगग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है.