17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब आपके कपड़े भी टचस्क्रीन में बदल सकते हैं

वाशिंगटन : गूगल कंपनी एक ऐसे स्मार्ट फ्रैबिक का विकास कर रही है जिससे बनने वाले कपडे टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे. गूगल के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (एटीएपी) प्रयोगशाला के प्रोजेक्ट जैकार्ड के तहत जिन सूतों का विकास किया जा रहा है वह टच सेंसेटिव और मजबूत दोनों होंगे ताकि उनसे कोई भी कपड़ा […]

वाशिंगटन : गूगल कंपनी एक ऐसे स्मार्ट फ्रैबिक का विकास कर रही है जिससे बनने वाले कपडे टचस्क्रीन की तरह काम करेंगे. गूगल के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स (एटीएपी) प्रयोगशाला के प्रोजेक्ट जैकार्ड के तहत जिन सूतों का विकास किया जा रहा है वह टच सेंसेटिव और मजबूत दोनों होंगे ताकि उनसे कोई भी कपड़ा बनाया जा सके.

टच सेंसेटिव सूतों में पतले, मिश्र धातुओं को कपास या रेशम के मानक सूतों के साथ मिलाया जाएगा.गूगल ने परियोजना की वेबसाइट पर बताया, सुचालक सूत, टच और जेस्चर सेंसेटिव क्षेत्रों को कपड़े के निश्चित जगहों पर बुना जा सकता है. गूगल ने कहा, जैकार्ड फैशन उद्योग के लिए एक खाली कैनवास की तरह है. डिजाइनर इसका इस्तेमाल किसी दूसरे फैब्रिक की तरह कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें