14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से खराब पड़ा चापाकल, ग्रामीण परेशान

फोटो: 2( खराब पड़ा चापाकल)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत पुरसंडा अंतर्गत आधा दर्जन गांव में पेयजल की संकट से आम लोग परेशान हैं भीषण गरमी के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं पेयजल की समस्या लोगों को नींद अड़ा दी है. लोग सुबह होते ही पानी-पानी कर कुआं व चापाकलों पर […]

फोटो: 2( खराब पड़ा चापाकल)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत पुरसंडा अंतर्गत आधा दर्जन गांव में पेयजल की संकट से आम लोग परेशान हैं भीषण गरमी के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं पेयजल की समस्या लोगों को नींद अड़ा दी है. लोग सुबह होते ही पानी-पानी कर कुआं व चापाकलों पर अहले सुबह से ही लाइल लगा देते हे. प्रखंड क्षेत्र के महलौर, लेनीनगर, विरजू नगर, घनकुरवा गांव के ग्रामीण आज भी सुविधाओं के मुहताज है. महलौर गांव की आबादी लगभग 2 हजार है. जिसमें मात्र 7 चापाकल व तीन कुआं के भरोसे ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने को विवश है. ग्रामीण प्रकाश यादव, मसुदन महतो आद बताते है कि हमलोग कई बार पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी को पेयजल की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया है. लेकिन आज तक पेयजल की व्यवस्था नहीं किया गया है. ग्रामीण मटकु आं का पानी पीने को विवश है. 5 चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. क्योंकि यह गांव पहाड़ की गोद में बसा है. पहाड़ होने के कारण कुआं व चापाकल में पानी नहीं निकल पाते है. जिससे लोगों को नदी, तालाब व पुराने कुंओं का पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है. गांव में ही एक चापाकल हैं जिससे ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रहती है. आये दिन कई बार महिलाओं की भीड़ बढ़ने के कारण आपस में झगड़ा होते रहता है. इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराये जाने की मांग किया है. ताकि तपिश गरमी के पेयजल की समस्या का समाधान हो सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें