झुमरीतिलैया : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ व नौ के दुर्गा मंडप के समीप सप्लाइ नल से गंदा पानी आ रहा है. लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों की परेशानी गंदे पानी की आपूर्ति से और बढ़ गयी हैं.
मुहल्ले की महिलाओं ने बताया कि पानी से दरुगध भी आती है. यह सिलसिला पिछले 15-20 दिनों से चल रहा है.
बेबी देवी ने बताया कि पांच से दस मिनट तक पानी की आपूर्ति होने के कारण हमलोग पहले से ही जल संकट से जूझ रहे थे. अब गंदा पानी आने से परेशानी और बढ़ गयी है. सरोज देवी ने कहा कि इस समस्या से वार्ड पार्षद को अवगत कराया गया, मगर निदान नहीं हो सका. पुष्पा महेश्वरी ने कहा कि गंदा पानी से की परेशानी बढ़ गयी है. आरती देवी का कहना है कि दूषित जल से बीमारी होने का खतरा बढ़ गया है, मगर इस तरफ नगर पर्षद का ध्यान नहीं है.