फोटो: 6 (पुतला दहन करते युवा शक्ति के कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईयुवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय कचहरी चौक के समीप जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व चिकित्सकों का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में लूट-खसोट, हत्या, डकैती व अन्य अपराध का बोलबाला हो गया है. हाल ही में बिहटा व नौबतपुर के किसान ने सरकार की गलत नीति की वजह से आत्महत्या कर लिया है. राज्य सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अपराधी बेलगाम हो गये है और लोगों में भय व्याप्त हो गया है. वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य के चिकित्सक भी भोली-भाली जनता से अनाप-सनाप रूपया लेकर इलाज के नाम पर ठगने का काम कर रहे है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सरकार के रवैये में शीघ्र ही सुधार नहीं हुआ तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमारा संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा. इस अवसर पर आनंदी यादव, अशोक साव, प्रवीण कुमार, मो. मुस्तफा समेत युवा शक्ति के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
युवा शक्ति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सकों का पुतला फूंका
फोटो: 6 (पुतला दहन करते युवा शक्ति के कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईयुवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय कचहरी चौक के समीप जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व चिकित्सकों का पुतला दहन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि पूरे राज्य में लूट-खसोट, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement