21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बंदूकधारियों ने गोली मारकर की चार लोगों की हत्या

क्वेटा : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में गोलीबारी की तीन अगल-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक शिया मुसलमान समुदाय के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये. यह घटनाएं कल प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के रविवार रात की उस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद हुई जिसमें […]

क्वेटा : पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में गोलीबारी की तीन अगल-अलग घटनाओं में अल्पसंख्यक शिया मुसलमान समुदाय के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये. यह घटनाएं कल प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के रविवार रात की उस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद हुई जिसमें पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे पर किये गये विफल बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और दर्जनों घायल हो गये थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फातिमा जिन्ना रोड मार्केट में कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने एक हजारा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गये थे, जिसके बाद क्वेटा शहर में उपद्रव भडक गया था. शहर के पुलिस प्रमुख अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि दुकानदार की हत्या के बाद हजारा शिया मुस्लिम समुदाय के लोग सडकों पर आ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया.

उन्होंने टायर जलाये और दुकानों पर पत्थर फेंककर उन्हें जबरन बंद कराया. उन्होंने बताया कि इस घटना के कुछ ही देर बाद यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कुछ बंदूकधारियों ने जिन्ना रोड स्थित दो मकानों पर गोलीबारी कर दी जिसमें हजारा समुदाय के दो लोगों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें