फिल्म : शाहिद
कलाकार : राजकुमार यादव
निर्देशक : हंसल मेहता
वितरक : डिजनी यूटीवी
रिलीज तारीख : 18 अक्तूबर
दुनिया भर के फिल्मोत्सव में सर्वाधिक पसंद की गयी फिल्म शाहिद को डिजनी यूटीवी द्वारा जल्द ही आम सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जायेगा. सिद्धार्थ राय कपूर ने इस बारे में कहा कि हंसला मेहता जैसी नयी पीढ़ी के बोल्ड फिल्म निर्माताओं की सृजनात्मकता में वर्तमान समाज व राजनीति का गहरा प्रभाव रहता है.
फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने कहा कि आज के दौर में शाहिद आजमी की सच्ची व प्रेरणादायी जीवन गाथा की जानकारी बेहद जरूरी है. उनकी जीवनी से मेरी जिंदगी बदल गयी. इससे मुझे निडर हो कर अपने आदर्शो पर डटे रहने की सीख मिली. मुझे पूरा भरोसा है कि शाहिद की शानदार कहानी दर्शकों के एक बड़े वर्ग तक पहुंचेगी, जिससे पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी. फिल्म के मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता राजकुमार ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे मेरे कैरियर की शुरुआत में ही ऐसा प्रेरणादायक चरित्र निभाने का अवसर मिला. काइ पो चे द्वारा डिजनी यूटीवी से मेरा रिश्ता जुड़ा जो इस खास फिल्म के साथ आगे बढ़ रहा है.
शाहिद के विषय में : शाहिद मानव अधिकार कार्यकर्ता और वकील शाहिद आजमी की सच्ची कहानी है, जिन्हें वर्ष 2001 में उनके ही कार्यालय में अज्ञात हत्यारों ने मार डाला था. इसमें आतंकवादी बनने की कोशिश से लेकर कठोर आतंकवादी निरोधक कानून के अंतर्गत गलत ढंग से जेल में डाले जाने और फिर मानव अधिकारों का चैंपियन बनने तक की प्रेरणादायी जीवन यात्र की कहानी है.