9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्विटर से टक्कर लेता फेसबुक

ट्विटर-फेसबुक की लड़ाई जारी है. इनमें से कोई एक जैसे ही नया फीचर लाता है, दूसरा भी तुरंत वैसा ही फीचर ले आता है. फिर सामनेवाले को जवाब देने के लिए दूसरा एक और फीचर ले आता है. झगड़ा किसी का भी हो, फायदा यूजर्स को हो रहा है.. ट्विटर के हैशटैग एप्लिकेशन की नकल […]

ट्विटर-फेसबुक की लड़ाई जारी है. इनमें से कोई एक जैसे ही नया फीचर लाता है, दूसरा भी तुरंत वैसा ही फीचर ले आता है. फिर सामनेवाले को जवाब देने के लिए दूसरा एक और फीचर ले आता है. झगड़ा किसी का भी हो, फायदा यूजर्स को हो रहा है..

ट्विटर के हैशटैग एप्लिकेशन की नकल करने के दो महीने बाद अब फेसबुक दूसरे फीचर को टेस्ट करने जा रहा है. यह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ट्रेंज से मिलता जुलता है, जिसमें सिर्फ सबसे चर्चित मुद्दों पर बातें रहती हैं. फेसबुक ने इस नये फीचर को फेसबुक होम पेज के ऊपर दायें कोने पर दिया है. एक स्पोक्स पर्सन ने बताया कि अभी एक टेस्ट चल रहा है, जिसमें न्यूज फीड में फेसबुक ट्रेंड्स से जुड़े नये टॉपिक्स को शो किया जायेगा. फिलहाल यह फीचर यूएस के कुछ ही यूजर्स को दिया गया है. इस फीचर द्वारा पता चल पायेगा कि 1.5 बिलियन लोग किस मैटर पर ज्यादा बात करते हैं. नये-नये फीचर्स के बदलाव से लग रहा है कि फेसबुक और ट्विटर के कंपटीशन करने की कोशिश कर रहा है.

फेसबुक से लोगों को रियल टाइम कनवर्सेशन ऑनलाइन देना चाहता है. अगर फेसबुक सभी लोगों के बीच चर्चित टॉपिक को प्लेटफॉर्म दे पायेगा, तो वह ज्यादा-से-ज्यादा एडवरटाइजर को आकर्षित कर पायेगा. चर्चित करेंट इवेंट कुछ भी हो सकते हैं, चाहे पॉपुलर टीवी सीरियल हो या स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरें हो सकती हैं. ट्विटर का हैशटैग और ट्रेडिंग फीचर ट्विटर पर एक बेस्ट प्लेटफॉर्म देता है, जहां करेंट इवेंट और सोशल ट्रेंड पर चर्चा की जा सकती है. फिलहाल फेसबुक इस खेल में आगे है, लेकिन क्या फेसबुक हमेशा आगे रह पायेगा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें