राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर दो टीम का गठन प्रत्येक दिन 125 बच्चों का करेंगे स्वास्थ्य जांच फोटो: 4(वीडियों कांफ्रेंसिंग में भाग लेते सिविल सर्जन व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा व सहायक कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान प्रधान सचिव श्री मेहरोत्रा ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो टीम का गठन किया जायेगा. प्रत्येक टीम में दो आयुष चिकित्सक, एक एएनएम व एक फर्मासिस्ट को रखा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों दल आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय में जाकर प्रत्येक दिन 100-125 बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. उन्होंने इसके लिए चिकित्सक को चिह्नित कर ने व जांचोपरांत बच्चों को आवश्यकता पड़ने पर रेफर करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने इस जांच दल के आने-जाने के लिए परिवहन के व्यवस्था करें तथा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीइइओ व सीडीपीओ के साथ बैठ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का भी निर्देश दिया. जांच दल के सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाते हेतु प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ रामप्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्य के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर सरकार को भेजा जा चुका है. प्रधान सचिव श्री मेहरोत्रा ने शिक्षा व बाल विकास परियोजना के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल,जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर दो टीम का गठन प्रत्येक दिन 125 बच्चों का करेंगे स्वास्थ्य जांच फोटो: 4(वीडियों कांफ्रेंसिंग में भाग लेते सिविल सर्जन व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा व सहायक कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement