खबर यह है कि सैमसंग ‘वियरेबल टेक्नोलॉजी’ में उतरने जा रहा है. टेक मार्केट में सैमसंग की गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच की काफी चर्चा है. ऑनलाइन मीडिया में चल रही चर्चाके मुताबिक इस स्मार्टवॉच में 2.5 इंच की ओलिड टचस्क्रीनदी गयी है, जो 320×320 रेजोलूशन को सपोर्ट करती है.
इसमें डुअल प्रोसेसर लगा होगा, जो 1.5 गीगाहट्र्ज की स्पीड से रन करेगा. साथ में एक जीबी की रैम है. गियर वॉच में एंड्रायड जैली बीन ओएस होगा. चार मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 720 पिक्सल क्वालिटी की वीडियो रिकार्डिंग भी करेगा. स्मार्टफोन की तरह सैमसंग गियर स्मार्टवॉच में भी 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी होगी, जिसे 16 जीबी तक की मेमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं.