रांची:जन्म से ही मूक-बधिर बच्ची शिल्पी जायसवाल का इलाज श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट करायेगा. शिल्पी दो वर्ष से ग्लैंड टीबी रोग से ग्रसित है.
ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल एवं सचिव मनोज चौधरी से बच्ची के पिता ने इलाज कराने का आग्रह किया था. इसके बाद संस्था की ओर से बच्ची का इलाज कराने का निर्णय लिया गया. उक्त निर्णय ट्रस्ट की बैठक में लिया गया. बैठक में जगदीश प्रसाद छावनिका, जुगल किशोर जाजोदिया, पुरणमल सर्राफ, चिरंजीलाल खंडेलवाल, वासुदेव प्रसाद अग्रवाल, सुरेश भगत, शिव भगवान अग्रवाल, ओम सरावगी, प्रभाष गोयल, प्रदीप पोद्दार आदि उपस्थित थे.