फोटो,नं.- 7 (विलाप करते परिजन )सोनो . शनिवार की सुबह पांडेय टोला के ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक नटवर लाल पांडेय की विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत के बाद लोग हतप्रभ थे तो परिजनों के आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मां व पत्नी के विलाप से लोगों की आंखें नम हो रही थी. 24 वर्षीय पत्नी अनिता रोते-रोते बेहोश हो जाती तो घर की अन्य महिलाएं का हाल भी बेहाल था. भाई संजीव व दिलीप के चेहरे पर पीड़ा व डबडबायी आंखे काफी कुछ बयां कर रही थी. सुबह नटवर स्नान करने गया था. स्नान कर वह लौट ही रहा था कि विद्युत करंट की चपेट में आ गया. झाझा ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चीख-पुकार व क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन था. सारे मामले से अंजान तीन वर्षीय पुत्री लोगों को रोते देख अबाक थी. रोते हुए कभी मम्मी को देखती तो कभी पापा को. इस मार्मिक घटना से आसपास के लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. आर्थिक परेशानी से जूझते परिवार का सबसे बड़ा सहारा छीन जाने का गम रह-रहकर फूट रहा था. पड़ोसियों ने बताया कि नटवर सामाजिक व मिलनसार युवक था, जिसकी जरूरत समाज को थी. ईश्वर ने उसे इस उम्र में मौत देकर बड़ा अन्याय किया है.
BREAKING NEWS
नटवर की मृत्यु से मचा कोहराम
फोटो,नं.- 7 (विलाप करते परिजन )सोनो . शनिवार की सुबह पांडेय टोला के ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक नटवर लाल पांडेय की विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत के बाद लोग हतप्रभ थे तो परिजनों के आंख से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मां व पत्नी के विलाप से लोगों की आंखें नम हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement