बुजुम्बुरा (बुरुंडी) : ग्रेनेड हमले में बुरुंडी की राजधानी बुजुम्बरा में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हुए हैं. दो बार राष्ट्रपति रह चुके पियरे नकरंजीजा के लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति पद पर काबिज होने की कोशिश का देश में विरोध हो रहा है.
पुलिस महानिदेशक जनरल आंद्रे नदायेम्बाजे ने बताया कि बुजुम्बुरा के कामेंगे में हुए इस हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. इस बीच एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि हमले में एक आम नागरिक भी मारा गया है और दो अन्य लोग घायल हुए हैं.
जनरल ने बताया कि बुजुम्बुरा के मध्य में हुए इसी प्रकार के एक अन्य हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि कामेंगे में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड से हमला हुआ और पुलिस के एक वाहन पर भी ग्रेनेड से हमला किया गया.