9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन में चेर्नोबिल परमाणु आपदा को हुए 29 साल, सैकड़ों लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी

स्लावूतेक (यूक्रेन) : चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के 29 साल पूरे होने पर यूक्रेन निवासियों ने उस संयंत्र के पास पुष्पमालाएं और मोमबत्तियां रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. चेर्नोबिल के संयंत्र संख्या चार में 26 अप्रैल 1986 को विस्फोट होने से यूरोप के बडे हिस्सों में, खासतौर पर यूक्रेन में, बेलारुस में और रुस में जहरीला विकिरण […]

स्लावूतेक (यूक्रेन) : चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना के 29 साल पूरे होने पर यूक्रेन निवासियों ने उस संयंत्र के पास पुष्पमालाएं और मोमबत्तियां रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
चेर्नोबिल के संयंत्र संख्या चार में 26 अप्रैल 1986 को विस्फोट होने से यूरोप के बडे हिस्सों में, खासतौर पर यूक्रेन में, बेलारुस में और रुस में जहरीला विकिरण फैल गया था.
विस्फोट स्थानीय समयानुसार रात एक बजकर 23 मिनट पर हुआ था. कल सैंकडों लोगों ने अंधेरे में ठीक उसी समय पर संयंत्र से 50 किलोमीटर दूर स्थित शहर स्लावूतेक में एक स्मारक के नीचे फूल रखे और मोमबत्तियां जलाईं.
स्लावूतेक का निर्माण चेर्नोबिल के उन कर्मचारियों को पुन: बसाने के लिए किया गया था, जो संयंत्र के पास ही रहते थे लेकिन इस आपदा के बाद वहां से दूर जाने के लिए विवश थे.
संयंत्र वाले स्थान पर भी यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने पीडितों की याद में बने स्मारक पर एक पुष्पमाला अर्पित की. यह स्थान कीव से लगभग 100 किलोमीटर दूर है.
इस आपदा के कारण मरने वालों की संख्या अब तक विवादित है. संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सीधे विस्फोट के कारण मरने वाले संयंत्र कर्मियों और दमकल कर्मियों की संख्या 31 बताई थी लेकिन पर्यावरणीय समूह ग्रीनपीस का कहना है कि इस आपदा के कारण लगभग एक लाख अतिरिक्त मौतें कैंसर से हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें