मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने भारतीय बाजार में अपने नए फैबलेट ‘ ए25’ को पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि नया फैबलेट ड्युल कोर प्रोसेसर में अभी तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
एंड्रायड 4.0 आइस्क्रीम सेंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले कार्बन ‘ ए25’ में 480×800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टचस्क्रीन है.
ड्युल सिम कनेक्टिविटी वाला नया फैबलेट ऑन लाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर 6,590 रुपये में उपलब्ध है.
डिस्पले
कार्बन ए25 में 480×800 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 5 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव डिस्पले है.
प्रोसेसर और रैम
फैबलेट में 1 गीगा हर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम है. कम दामों में ड्युल कोर प्रोसेसर इसे खास बनाता है, हालांकि इसमें रैम की कॉनफ्रीगेशन कम है.
मेमोरी
कार्बन के नए फैबलेट में 512 एमबी की इंटरनल मेमोरी है, इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
कैमरा और बैटरी
नए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा के साथ ही 2,000 एमएएच की बैटरी है.
कनेक्टिविटी
ड्युल सिम (जीएसएम+जीएसएम) के साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 2G, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ 3.0 है.
क्यों खरीदें
कम कीमत में ड्युल कोर प्रोसेसर, 5 इंच की स्क्रीन, 5 मेगापिक्सल कैमरा और ड्युल सिम कनेक्टिविटी आपके लिए नया अनुभव साबित हो सकती है. यदि आपका बड़ी डिस्पले वाला फोन लेने का मूड है, तो ट्राई कर सकते हैं.
क्यों न खरीदें
नए फैबलेट कार्बन ए25में 3जी कनेक्टिविटी की कमी यूजर को निराश कर सकती है.