23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने निकाला अरथी जुलूस

फोटो,नं.- 2 (अरथी जुलूस में भाग लेते शिक्षक)प्रतिनिधि, खैरा नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अरथी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाय-हाय,शिक्षा मंत्री पीके शाही मुर्दाबाद, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना होगा आदि नारा लगाते हुए पूरे खैरा […]

फोटो,नं.- 2 (अरथी जुलूस में भाग लेते शिक्षक)प्रतिनिधि, खैरा नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अरथी जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाय-हाय,शिक्षा मंत्री पीके शाही मुर्दाबाद, नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना होगा आदि नारा लगाते हुए पूरे खैरा बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान संघ के महासचिव निरंजन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों का विद्यालय में तालाबंदी का तेरह दिन बीत चुका है. सरकार द्वारा संघ के किसी भी प्रतिनिधि से वार्ता नहीं करने से आक्रोशित हड़ताली शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का अरथी जुलूस निकाला. वहीं शिक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन को लेकर सरकार शिक्षकों की सब्र की परीक्षा ले रही है. लोकतांत्रित व्यवस्था में अपने अधिकार के लिए हड़ताल,धरना,अनशन आदि करना संवैधानिक अधिकार है. विधायक,मंत्री आदि का भत्ता व वेतन वृद्धि सदन में ही कर दिया जाता है. जबकि शिक्षकों को वेतनमान देने के नाम पर सरकार का खजाना कैसे खाली हो जायेगा . इस अवसर पर ब्रिजेश्वर सिंह, विजय कुमार गुप्ता, सप्पन कुमार, जयद्रथ कुमार, रंजीत रावत, नीरज कुमार, सिंधु कुमारी, सकलदेव ठाकुर, दिवाकर ठाकुर, संजय सिंह, वीरेंद्र, रजनीश, मुकेश सिंह सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें