17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपियों ने कि आत्मसमर्पण

सोनो . सोनो थाना र्काड संख्या 62/ 15 के तीन आरोपियो ने सोमवार को जमुई न्यायालय में समर्पण किया है.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने बताया कि बलथर निवासी मोहन यादव के हत्या के आरोपी झारी यादव, फुलेश्वर यादव उर्फ फूलो व मुरारी यादव ने पुलिस दवाब को देखते हुए सोमवार को न्यायालय […]

सोनो . सोनो थाना र्काड संख्या 62/ 15 के तीन आरोपियो ने सोमवार को जमुई न्यायालय में समर्पण किया है.जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादुवेंदु ने बताया कि बलथर निवासी मोहन यादव के हत्या के आरोपी झारी यादव, फुलेश्वर यादव उर्फ फूलो व मुरारी यादव ने पुलिस दवाब को देखते हुए सोमवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया है. उक्त कांड मंे कुल ग्यारह आरोपियो में से दो आरोपी मणि यादव व मुकेश यादव को गत 17 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार क र जेल भेज दिया था. अभी भी आधे दर्जन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियो कि गिरफ्तारी के लिए प्रयास लगातार किये जा रहे है. विदित हो कि गत नो अप्रैल कि सुबह बलथर निवासी 60 बर्षीय मोहन यादव को उसके पड़ोस के ही ग्यारह लोगो ने मिल कर बेरहमी से मारपीट किया था. मोहन के परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती कराया था. जहां इलाज के दौरान मौहन की मौत हो गयी थी. आक्रोशित परिजनों ने सोलह अप्रैल को लाश को लेकर सोनो-खैरा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें