कल तक जो ग्रामीण व किसान नंदकिशोर का साथ व सहयोग देने से कतराते थे, आज उन्हीं ग्रामीणों के लिए वह व्यक्ति प्रेरणा स्नेत बन गया है. हां हम बात कर रहे हैं डुमरी प्रखंड के पोरैया गांव के नंदकिशोर प्रसाद महतो की.
किस्मत को मेहनत से बदल देने की कहावत को चरितार्थ करते हुए पोरैया गांव के नंदकिशोर प्रसाद महतो ने भागीरथी प्रयास करते हुए बांध निर्माण कर गांव की दो सौ एकड़ भूमि में हरियाली ला दी.
प्रखंड के अन्य गांवों की तरह पोरैया गांव में भी खेती मानसून पर निर्भर है. इस वर्ष भी मानसून की दगाबाजी से यहां के किसान निराश थे. ऐसे में गांव के ही एक किसान नंदकिशोर महतो ने अपनी मेहनत के बल पर अपनी किस्मत लिखने का दृढ़ निश्चय किया. उन्होंने गांव के किसानों से गांव में गुजरने वाले नाले पर कच्चा बांध बनाने और सिंचाई करने की बात की. लेकिन ग्रामीणों ने इस कार्य को असंभव बताते हुए उनकी सहायता करने से इनकार कर दिया. इसके बाद नंदकिशोर ने अपनी मेहनत के बल पर असंभव को संभव करने का प्रयास शुरू किया और फिर बंदराचुआं नाला में पत्थर व मिट्टी से बांध बना डाला.
निर्मल महतो बने प्रेरणा स्रोत
नंदकिशोर ने बताया कि जब ग्रामीणों ने असहयोग की बात कही तो उसे उनके पिता सह पूर्व मुखिया स्व. निर्मल महतो व गांव के बुजरुग बढ़न महतो की प्रेरणा याद आयी. उन्होंने पिता की प्रेरणा के बल पर हिम्मत जुटा कर खेतों में पानी पहुंचाने की ठानी और पत्थर व मिट्टी से बांध बना डाला. इतना ही नहीं नंदकिशोर ने बांध का पानी खेतों तक ले जाने के नाला से खेत तक नाली बना डाला. आज इस पानी से दो सौ एकड़ भूमि सिंचित हो रही है.
नंदकिशोर का प्रयास प्रशंसनीय : विधायक
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि नंदकिशोर महतो का प्रयास प्रशंसनीय है. सरकार सिंचाई सुविधा बढ़ाने के प्रति गंभीर है और वे स्वयं सिंचाई विभाग को पोरैया में चेकडैम निर्माण के लिए निर्देश देंगे. कहा कि यदि अन्य स्थानों में ऐसी संभावना है तो वे पहल करेंगे.
मनरेगा के तहत कराया जायेगा कार्य : बीडीओ
डुमरी बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि अभी तक उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. वे स्वयं पोरैया गांव जाकर नंदकिशोर के इस सराहनीय कार्य का निरीक्षण करेंगे और फिर मनरेगा के तहत यहां कच्च चेकडैम निर्माण का प्रयास करेंगे.
पथ प्रदर्शक बन गये नंदकिशोर
गांव के फलजीत महतो, संतोष महतो, काली तुरी, सरयू महतो, डेगलाल महतो आदि का कहना है कि नंदकिशोर के एकल प्रयास पर गांव वालों को गर्व है. कहा कि पहले तो ग्रामीण उनके इस प्रयास को नजर अंदाज कर रहे थे, लेकिन आज वही लोगों के पथ प्रदर्शक बन गये हैं. लोगों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन इस बांध की ओर ध्यान दे, ताकि कच्च बांध कालांतर में पक्का चेकडैम का रूप ले सके.