राजस्थान की राज्यपाल माग्रेट अल्वा ने कहा है कि महिलाओं के लिये बैंक शाखा की शुरुआत महिला सशक्तीकरण के लिए व्यापक और प्रभावी पहल साबित होनी चाहिये.
अल्वा स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की शहर में पहली महिला बैंक शाखा के उद्घाटन समारोह में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि इस बैंक को महिलाओं के विकास के लिये व्यापक नीति बनाकर कार्य करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि महिला बैंकों को महिलाओं के लिए कम दर पर ऋण उपलब्ध कराने और उनकी जमाओं पर अधिक ब्याज दिलाने वाले चुनौतिपूर्ण कार्यो के लिये समुचित प्रयास करने चाहिये.