10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के अपहरण से परिजन सकते में

फोटो,नं.- 4 (अपहृत विनय कुमार की फाईल फोटो ), 4 ए (अपहृत की बेहाल पत्नी ) प्रतिनिधि,जमुईसदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब निवासी व्यवसायी विनय कुमार का शनिवार को पटना में अपहरण हो जाने से उसके परिवार के सभी लोग परेशान हैं. व्यवसायी के परिवार ने बताया कि पटना में विशाल बरियार नामक एक बिल्डर […]

फोटो,नं.- 4 (अपहृत विनय कुमार की फाईल फोटो ), 4 ए (अपहृत की बेहाल पत्नी ) प्रतिनिधि,जमुईसदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब निवासी व्यवसायी विनय कुमार का शनिवार को पटना में अपहरण हो जाने से उसके परिवार के सभी लोग परेशान हैं. व्यवसायी के परिवार ने बताया कि पटना में विशाल बरियार नामक एक बिल्डर के पास 2013 में एक फ्लैट बुक करवाया था. जिसके एवज में उन्होंने दो लाख रुपया एडवांस भी बिल्डर को दिया था. फ्लैट नहीं मिलने पर उन्होंने अपना रुपया मांगा तो बिल्डर ने दो लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था. इसकी जानकारी उन्होंने देते हुए पटना के गांधी मैदान थाना में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसी संदर्भ में उनके पास बिल्डर ने कॉल करके पटना आ कर और अपना रुपया लेकर केस वापस लेने को कहा था. इसी को लेकर बिनय दस अप्रैल को पटना गये थे. अपहृत की पत्नी ने बताया कि दस अप्रैल को दो बजे दिन तक मेरी उनसे बात हुई थी,उसके बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया. उसके बाद से अभी तक उनकी परिवार के किसी सदस्य से कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनके बारे में कोई सूचना है. घटना को लेकर उनके भाई कुंदन कुमार द्वारा पटना गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार पुलिस बिल्डर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है. समाचार सम्प्रषेण तक बिनय का कुछ पता नहीं लगा था और उसका मोबाइल बंद मिल रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें