जमुई : पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वर्णवाल ने फरार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने व कुर्की वारंट निकालने का भी निर्देश दिया. साथ ही थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया.
इसके अलावे महिला व अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों को गंभीरता पूर्वक निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. इस अवसर पर आरक्षी उपाधीक्षक (मुख्यालय) मो. अब्दुल्लाह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र साहु, झाझा डीएसपी बमबम चौधरी, पुलिस निरीक्षक उदय कुमार, मो. कमाल उद्दीन, किशोरी महतो व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,कौशल किशोर भारती, मानवेंद्र कुमार, राजीव सिंह, मो मजहर मकबूल, दुर्गेश राम, राम अवतार पासवान, हरेराम साव, विजय कुमार यादवेंदु आदि मौजूद थे.