10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक फोटो,नं.-7 जुलूस निकालते शिक्षक-शिक्षिका.प्रतिनिधि, सोनो अपने प्रतिनिधियों के साथ सरकार की वार्ता विफल होने से आहत नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. प्रखंड के सभी विद्यालय इस हड़ताल को लेकर बंद हो गये. शिक्षक महासंघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने बीआरसी भवन परिसर में बैठक की. […]

हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक फोटो,नं.-7 जुलूस निकालते शिक्षक-शिक्षिका.प्रतिनिधि, सोनो अपने प्रतिनिधियों के साथ सरकार की वार्ता विफल होने से आहत नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाएं गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. प्रखंड के सभी विद्यालय इस हड़ताल को लेकर बंद हो गये. शिक्षक महासंघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षकों ने बीआरसी भवन परिसर में बैठक की. तत्पश्चात जुलूस के रुप में सड़कों पर होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. रास्ते में शिक्षकों द्वारा तानाशाह व संवेदनहीन सरकार गद्दी छोड़ो, जब तक शिक्षक भूखा रहेगा-ज्ञान का सागर सूखा रहेगा आदि नारे भी लगाये गये. प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षक कई घंटे जमे रहे. शिक्षकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा. वापसी में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुन: बीआरसी परिसर में एकत्रित होकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. बताते चलें कि नियोजित शिक्षक वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. इसी क्रम में विभिन्न नियोजित शिक्षक संघ से गत आठ अप्रैल को सरकार से हुई वार्ता विफल रही. इसके बाद संघ के आह्वान पर शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इस मौके पर लखन मंडल, मनोज दूबे, संजय पांडेय, विनय दास, अमित कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें