सोनो. प्रखंड के कुछ इलाकों के अलावे खैरा प्रखंड की सीमा पर गांव में चेचक का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. बलथर के अलावे सोनो प्रखंड की सीमा पर बसे खैरा प्रखंड के देहरीडीह आदि गांव में भी दर्जनों लोग चेचक से आक्रोश है. देहरीडीह गांव के रामदत्त दूबे, दीपक दूबे, सोनु दूबे, मंटू दूबे, प्रभु साह, उपेंद्र दूबे, वरूण दूबे आदि के घर में कई बच्चों को चेचक हुआ है. गत एक-डेढ़ माह से शुरू हुआ चेचक तेजी से पांव पसार हा है. प्रखंड के चरैया क्षेत्र से भी चेचक के मरीज देखे गये है. दुखद पहलू यह हैं कि आज भी लोग चेचक को लेकर दिग्भ्रमित है. खास कर ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने से लोग कतराते है. सोनो अस्पताल के चिकित्सक डा.चंद्रभूषण इस संदर्भ में बताते हैं कि चेचक एक दूसरे से फैलता है. लिहाज मरीज को अलग कमरे में रख कर चिकित्सीय सलाह के अनुरूप एंटीवाइरल दवा लेना चाहिए. मरीज के चादर व कपड़े को प्रतिदिन बदल कर उसे ठीक से साफ कर धूप में सुखाना चाहिए.
BREAKING NEWS
गांव में पांव पसार रहा हैं चेचक
सोनो. प्रखंड के कुछ इलाकों के अलावे खैरा प्रखंड की सीमा पर गांव में चेचक का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. बलथर के अलावे सोनो प्रखंड की सीमा पर बसे खैरा प्रखंड के देहरीडीह आदि गांव में भी दर्जनों लोग चेचक से आक्रोश है. देहरीडीह गांव के रामदत्त दूबे, दीपक दूबे, सोनु दूबे, मंटू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement