17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

फोटो: 13 (प्रदर्शन करते छात्र)सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोसधानी के ग्रामीणों व छात्रा-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक नरेश नोनिया पर पोशाक व छात्रवृति की राशि हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दी. ग्रामीण मदन मिस्त्री,अरुण यादव, भुवनेश्वर यादव, छात्र सुमन कुमार, बबीता कुमारी, आशा कुमारी समेत दर्जनों लोगों […]

फोटो: 13 (प्रदर्शन करते छात्र)सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोसधानी के ग्रामीणों व छात्रा-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक नरेश नोनिया पर पोशाक व छात्रवृति की राशि हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दी. ग्रामीण मदन मिस्त्री,अरुण यादव, भुवनेश्वर यादव, छात्र सुमन कुमार, बबीता कुमारी, आशा कुमारी समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि आ चुकी है और प्रधानाध्यापक नरेश नोनिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं से जनवरी माह में रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवा लिया है. लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद भी प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश नोनिया द्वारा राशि हड़पने की नीयत से छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण नहीं किया गया. जिसके कारण हमलोगों को विद्यालय में तालाबंदी करनी पड़ी है. वहीं इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश नोनिया ने बताया कि पोशाक व छात्रवृत्ति योजना की शत-प्रतिशत राशि अभी तक विद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. वर्ग तीन से पांच के छात्र-छात्राओं का पैसा अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है. राशि प्राप्त होते ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें