अलीगंज . चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया नगीना रविदास के घर पर शनिवार की रात्रि नक्सलियों ने धावा बोला. जानकारी के अनुसार धावा बोलने वालों में एक महिला व एक पुरुष थे,जो हथियार से लैस थे. ग्रामीणों के अनुसार बीते संध्या हमलोग मुखिया नगीना रविदास के साथ उसके घर के सामने सामुदायिक भवन में बैठे थे. इसी दौरान वहां पहुचे नक्सली सदस्य मुखिया के बारे पूछने लगा था. जिस पर मुखिया ने अपना नाम गलत बताया तो वे लोग अन्य लोगों से उसकी पहचान करवाने लगे. लेकिन सभी उनका गलत नाम बताया. तत्पश्चात वे लोग सड़क पर आ गये और एक बाइक को रोक कर जंगल पहुंचाने को कहा. वे लोग बाइक पर सवार होकर दक्षिण जंगल की ओर निकल गया. जाते-जाते वे दोनों महिला-पुरुष अपने को माओवादी बताते हुए मुखिया को उपस्थित करवाने को कहा. साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर इसका खामियाजा गांव वालों को भी भुगतना पड़ेगा. जिस बाइक से वे लोग जंगल की ओर गये थे. वह बाइक सवार गांव के किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. दोनों नक्सली सदस्य जंगल के किनारे पहंुचने के बाद उक्त मोटरसाइकिल चालक को मुक्त करते हुए वापस लौट जाने को कहा. मुखिया नगीना रविदास द्वारा घटना की सूचना चंद्रदीप थाना को दी गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. इधर घटना से मुखिया एवं उनके परिजनों में दहशत व्याप्त है.
BREAKING NEWS
मुखिया को ढूंढने पहुंचे नक्सली
अलीगंज . चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया पंचायत के मुखिया नगीना रविदास के घर पर शनिवार की रात्रि नक्सलियों ने धावा बोला. जानकारी के अनुसार धावा बोलने वालों में एक महिला व एक पुरुष थे,जो हथियार से लैस थे. ग्रामीणों के अनुसार बीते संध्या हमलोग मुखिया नगीना रविदास के साथ उसके घर के सामने सामुदायिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement