राजमुंदरी 20 वर्ष की एक महिला ने स्थानीय जीएसएल अस्पताल में साढ़े पांच किलोग्राम की एक बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल की एक वरिष्ठ डॉक्टर वी सरोजिनी ने कहा कि बच्चों का औसत वजन करीब 2.8 किलोग्राम होता है. ढाई से साढ़े तीन किलोग्राम तक शिशुओं का वजन सामान्य माना जाता है. लेकिन साढ़े पांच किलोग्राम की नवजात बच्ची खासकर भारत में यह विशेष बात है.
उन्होंने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं. जन्म के समय अब तक किसी बच्चे का अधिकतम वजन 6.2 किलोग्राम रहा है. यह लीबिया की घटना थी. करीमी देवीने बच्ची को जन्म दिया. वह पूर्वी गोदावरी जिले में पेरा रामचंद्रपुरम की रहने वाली है. उसका पति ऑटो रिक्शा चलाता है. बच्ची का जन्म ऑपरेशन के जरिये हुआ. करीमी का पहला बच्चा जन्म के समय चार किलोग्राम का था.