14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह को लेकर बैठक

जमुई . आगामी नौ अप्रैल को जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाले प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह की सफलता को लेकर नगर परिषद क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी के प्रांगण में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की बैठक संकुल समन्वयक अभिषेक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते […]

जमुई . आगामी नौ अप्रैल को जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में होने वाले प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह की सफलता को लेकर नगर परिषद क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी के प्रांगण में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की बैठक संकुल समन्वयक अभिषेक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकु ल समन्वयक श्री यादव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा के निर्देश के आलोक में किया जा रहा है. प्रवेशोत्सव सह विदाई समारोह के सफल आयोजन के लिए पांच अप्रैल को जमुई स्थित शिल्पा विवाह भवन में सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सबों को भाग लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि समारोह के दो दिन पूर्व विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षा प्रेमी व शिक्षकों के साथ बैठक क रेंगे तथा प्रत्येक वर्ग कक्ष में दरवाजे पर फीता बांध कर उसे सजायेंगे. नौ अप्रैल को प्रात:कालीन विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके अलावे सभी बच्चों के बीच पुस्तक, मूल्यांकन सह प्रगति पत्रक आदि का भी वितरण किया जायेगा. इस दौरान मीना मंच आदि के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक यह घोषणा करेंगे कि पोषक क्षेत्र में एक भी अनामांकित बच्चा नहीं है. इस अवसर पर अशोक कुमार, बुद्ध प्रकाश, कृष्ण कुमार, मो. हिफजुर्र रहमान, मो रउफ अंसारी, सुनील कुमार राय, ललन मंडल, इंदू कुमारी, ललिता कुमारी, रजनी कुमारी, कुमारी पूनम, भारती कुमारी, रीता कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें