विश्व कप सेमी फ़ाइऩल में सिर्फ़ एक रन बनाकर क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचना के शिकार हुए विराट कोहली आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में चौथे नंबर पर बने हुए हैं.
वो वनडे के बल्लेबाज़ों की लिस्ट में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में टॉप पर हैं.
टॉप 10 बल्लेबाज़ों में उनके अलावा शिखर धवन (छठे नंबर पर) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (आठवें नंबर पर) हैं.
उनके अलावा रोहित शर्मा लंबी छलांग लगाकर 12वें स्थान पर आ गए हैं.
रोहित ने टूर्नामेंट में 47.14 की औसत से 330 रन बनाए.
डि विलियर्स और स्टार्क टॉप पर
इस लिस्ट में दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स पहले नंबर पर हैं. उन्होंने विश्व कप में 96.40 की औसत से 482 रन बनाए.
गेंदबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पहले नंबर पर हैं. उन्होंने विश्व कप में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट लिए.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में उन्होंने आठ ओवरों में 20 रन देकर दो विकेट लिए.
भारत के उमेश यादव 16 पायदान की छलांग लगाकर इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल के साथ 18वें स्थान पर हैं.
टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर है जबकि भारत की टीम दूसरे नंबर पर.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)