पटना: न्यूज पेपर व ओलेक्स वेबसाइट पर विज्ञापन पढ़ कर सीधे-सादे लोगों को ठगने वाला गिरोह पटना में सक्रिय हो गया है. लापता युवक को वापस दिलाने के नाम पर 15 हजार की वसूली करने के बाद अब बाइक लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है.
नालंदा जिले के बिहारशरीफ, मथुरिया का रहनेवाला संजीत कुमार ने अपनी पुरानी बाइक बेचने के लिए ओलेक्स वेबसाइट पर जानकारी दी थी. उस पर अपना मोबाइल नंबर भी दे रखा था. यह विज्ञापन पढ़ कर ठग गैंग ने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया था.
सचिवालय थाने का केस
गैंग के लोगों ने बाइक खरीदने की बात कही और उसे पटना के आर ब्लॉक पर बुलाया. फिर चकमा दे बाइक लेकर निकल गया. इसका आभास होने पर संजीत ने सचिवालय थाने में आवेदन दिया. इस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि बिहटा के एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक के लापता होने के बाद ठग गैंग ने विज्ञापन पढ़ कर युवक को लौटा देने का दावा किया और फिर बैंक खाते में 15 हजार रुपये मंगा लिया था. बाद में उसका भी मोबाइल बंद मिला.
लौट कर नहीं आया, तो ठगी का हुआ एहसास
संजीत बाइक लेकर 19 मार्च को आर ब्लॉक आया था. इस दौरान उसी नंबर पर फोन किया. इस पर दो युवक आर ब्लॉक पर उसे मिले. दोनों ने बाइक को देखा, उसके बारे में बात की. कुछ देर तक बाइक की कीमत पर बात होती रही. इसके बाद दोनों युवकों ने टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक उससे ली और बाइक लेकर भाग गये. काफी देर तक संजीत बाइक का इंतजार करता रहा. जब वह नहीं आया, तो उसने उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. तब उसे ठगी का अहसास हुआ.