जामताड़ा : प्रभात खबर द्वारा शनिवार को रेड क्रॉस भवन में जिले के प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें मुख्य उपायुक्त चंद्रशेखर कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी, गणमान्य लोग सहित छात्र–छात्राएं उनके अभिभावक, शिक्षक भाग लेंगे.
कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से प्रतिभावान छात्र–छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा तथा 11 बजे कार्यक्रम आरंभ होगा. सम्मानित होने वाले छात्र–छात्राओं की सूची प्रभात खबर प्रकाशित की गयी है. छात्र–छात्राएं निर्धारित समय पर आना सुनिश्चित करें.